जमशेदपुर, मई 19 -- कांग्रेस की जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली 25 मई को साकची में होगी। इसका समय अपराह्न 3.30 बजे से तय हुआ है। जहां तक जगह की बात है, यह साकची गोलचक्कर के पास स्थित पोस्ट ऑफिस मैदान हो सकता है। प्रशासनिक अनुमति के बाद इसकी घोषणा की जाएगी। इस रैली के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू होंगे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मंत्रीगण, विधायकगण एवं वरिष्ठ नेता भी रैली को संबोधित करेंगे। इस मसले पर पार्टी की जिला स्तरीय तैयारी समिति की बैठक जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे की अध्यक्षता में जिला कार्यालय तिलक पुस्तकालय में रविवार को आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष ने इस मौके पर कहा कि प्रखंड, मंडल, पंचायत व वार्ड क्षेत्र के सभी कांग्रेस नेतागण, पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता एवं आम जनता के साथ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को र...