जमशेदपुर, अप्रैल 26 -- आईसीएआई (द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) की जमशेदपुर शाखा की ओर से शुक्रवार को साकची स्थित एक होटल में संहिता-सिद्धांतों के साथ आचरण का सामंजस्य विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें तीन प्रमुख विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें आयकर विधेयक 2025, गैर-कॉरपोरेट रेट संस्थाओं के वित्तीय विवरण और आचार संहिता शामिल थे। मौके पर सीए नवीन खेमका ने आयकर विधेयक 2025 में होने वाले बदलावों और गैर-कॉरपोरेट संस्थाओं पर उनके प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया, जबकि सीए सना बकाई ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की नैतिक जिम्मेदारियों और पेशेवर ईमानदारी के बारे में बात की। सत्रों की अध्यक्षता सीए जगदीश खंडेलवाल और सीए गोपाल हरलालका ने की। कार्यक्रम की शुरुआत आईसीएआई शाखा अध्यक्ष सीए कौशलेंद्र दास के स्वागत भाषण से हु...