जमशेदपुर, जुलाई 21 -- पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच सुरभि शाखा और लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर प्रीमियम की ओर से कजरी तीज व सिंधारा उत्सव का आयोजन साकची स्थित रामगढ़िया सभा में किया गया। आयोजन स्थल को राजवाड़ा थीम पर सजाया गया था। महिलाओं के लिए सजावटी झूले, मेहंदी, चूड़ी, चूरन और कैंडी के स्टॉल लगाए गए। हरे, पीले, लाल और नीले रंग के पारंपरिक परिधानों में सजी लगभग 500 महिलाओं ने उत्सव का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में म्यूजिकल तंबोला, सावन क्वीन, देवरानी-जेठानी प्रतियोगिता, ग्रुप डांस, हाउजी समेत महिलाओं और बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सावन क्वीन को मेला स्मार्टफोन समेत कई पुरस्कार दिए गए। महिलाओं के लिए मेहंदी और सोलह श्रृंगार की विशेष व्यवस्था की गई थी। रैंप वॉक में सभी ने पारंपरिक श्रृंगार के साथ भाग...