जमशेदपुर, जून 5 -- साकची में मॉल के समीप सट्टेबाजी के पैसों के बंटवारे को लेकर दो गुटों के बीच जमकर झड़प और फायरिंग की घटना सामने आई है। वारदात 31 मई की रात करीब 9.30 बजे की है। दोनों ओर से फायरिंग की गई, हालांकि इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और दोनों गुट फरार हो गए। इस घटना के बाद तीन दिन से पुलिस की टीम ने लगातार छापेमारी की, जिसमें आरिफ अली सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह झड़प बादशाह क्लब के सदस्यों और नदीम गिरोह के बीच हुई थी। थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया कि दोनों गुट अवैध सट्टेबाजी के पैसों के बंटवारे को लेकर आमने-सामने आए थे। साक्ष्यों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया गया कि दोनों गुट के सदस्य घातक हथियारों से लैस होकर एकत्रित हुए थे और मौके पर नाजायज मजमा बना लिय...