जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- साकची पुराना कोर्ट परिसर स्थित दि लॉयर्स क्लब के कार्यालय पर कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी। कुछ शरारती तत्वों ने क्लब कार्यालय में घुसकर सामान को नुकसान पहुंचाया और तोड़फोड़ की। दि लॉयर्स क्लब के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह कार्यालय सिर्फ ईंट-पत्थर की इमारत नहीं, बल्कि अधिवक्ताओं की मेहनत, योजनाओं और सामाजिक सेवा की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह घटना हमारे अनुशासन और सामूहिक पहचान को चुनौती देने की कोशिश है। संगठन ने जिला प्रशासन और जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि अगर ऐसे तत्वों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो वे भविष्य में भी ऐसे कृत्य करने का साहस करेंगे। यह जानकारी अधिवक्ता संजय शर्मा सहित अन्य अधिवक्ताओं ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...