जमशेदपुर, अक्टूबर 7 -- जमशेदपुर।साकची थाना पुलिस ने मोबाइल छिनतई के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से कुल चार चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की शुरुआत शास्त्री नगर रोड नं. 01, थाना कदमा निवासी नीरज गौरव (उम्र लगभग 30 वर्ष, पिता - फांसिस समुयल) ने दिनांक 5 अक्टूबर 2025 को साकची थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी।वादी के अनुसार, दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को संध्या लगभग 5:30 बजे अज्ञात युवक ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया।शिकायत के आधार पर साकची थाना में बीएनएस के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई। मुख्य आरोपी रामजान अंसारी की गिरफ्तारी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रामजान अंसारी को गि...