जमशेदपुर, अप्रैल 24 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 निर्दोष पर्यटकों की बर्बर हत्या के विरोध में बुधवार को जमशेदपुर में भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। हमले के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला दहन किया और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में साकची जिला कार्यालय से जुबली पार्क गोलचक्कर तक पैदल मार्च निकाला गया। हाथों में आतंकवाद का पुतला लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद मुर्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध जताया। जुबिली पार्क गोलचक्कर पर आतंकवाद का पुतला जलाकर कार्यकर्ताओं ने आतंकी घटना पर कड़ा रोष प्रकट किया और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी व निर्णायक कार्रवाई की मांग की। इससे पहले भाजपा...