जमशेदपुर, जुलाई 30 -- भुइयांडीह स्थित नारी शक्ति समिति की ओर से साकची के एक होटल में मंगलवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष चैताली सिंह ने की। दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास की धर्मपत्नी रुक्मिणी देवी तथा जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने किया। श्रावण मिलन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें गीत-संगीत और नृत्य के माध्यम से महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सावन क्वीन कैटवॉक शो रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता को सावन क्वीन का ताज पहनाकर सम्मानित किया गया, जबकि अन्य प्रतिभागियों को भी पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर लता, मीना, गीता सिंह,...