जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- स्वदेशी जागरण मंच की ओर से मंच के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी की जयंती पर स्वदेशी संकल्प दिवस मनाया गया। साकची गोलचक्कर में स्वदेशी संकल्प हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संयोजक राजपति देवी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंच के राष्ट्रीय परिषद सदस्य मनोज सिंह ने कहा कि हर नागरिक को स्वदेशी विचारधारा को जीवन में अपनाना चाहिए। स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत की मूल शक्ति है। इस अवसर पर प्रांत विचार विभाग प्रमुख डॉ. जटाशंकर पांडेय और डॉ. अनिल राय ने भी विचार साझा किए। अभियान में प्रांत युवा प्रमुख पंकज सिंह, संजीत सिंह, विकास जयसवाल, जयप्रकाश सिंह, शारदा सिंह, किरणजीत कौर, वंदना राव, प्रीति सिंह सहित बड़ी संख्या में का...