जमशेदपुर, जून 21 -- साकची मानसरोवर लाइन स्थित मल्टी होम सॉल्यूशन बिल्डिंग में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। आग से लक्ष्य कोंबो एंड स्पेयर नामक दुकान के सामान जल गए। दुकानदार ने 10 लाख के इलेक्ट्रिक सामान व अन्य सामग्री के जलने का दावा किया। घटना रात करीब 12 बजे की है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। यह दुकान लखन चौधरी नामक व्यवसायी की है, जो वर्षों से इस इलाके में कारोबार कर रहे हैं। दुकान कंप्यूटर पार्ट्स सहित अन्य समान की है। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम पहुंची। दमकलकर्मियों आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे आसपास की अन्य दुकानों को नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। व्यापारियों ने प्रशासन से सुरक्षा मानकों की जांच और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के ल...