जमशेदपुर, जून 27 -- साकची में आमबगान के पास गुरुवार रात 9 बजे असामाजिक तत्वों ने कार में तोड़फोड़ की। इस दौरान कार के शीशे तोड़ दिए गए और कार सवार प्रेमी युगल के साथ मारपीट की गई। सूचना पाकर पीसीआर वाहन मौके पर पहुंची। पीसीआर को देख हंगामा कर रहे युवक मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक कार पर प्रेमी युगल बैठे थे। इस दौरान पास ही कुछ युवकों से उनका विवाद हो गया। युवकों ने प्रेमी युगल को कार से निकालने का प्रयास किया पर दोनों कार से बाहर नहीं निकले। इसी दौरान युवकों ने कार का शीशा तोड़ दिया और कार के ऊपर चढ़ गए। साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया कि मामला आपसी विवाद का था, किसी ने भी लिखित शिकायत नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...