जमशेदपुर, मई 4 -- सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में शनिवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (अक्षेस) के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने साकची बाजार के विकास के लिए ज्ञापन सौंपा। इसमें मूलभूत सुविधाओं की कमी व अन्य समस्याओं को उठाया गया। ज्ञापन में स्ट्रीट लाइट की खराबी, शौचालय की जर्जर स्थिति, बाजार के प्रवेश द्वारों पर अतिक्रमण की मांग शामिल थी। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि साकची बाजार की समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई और उनके त्वरित समाधान की मांग की गई। चैंबर उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने कहा कि साकची बाजार की सड़कों पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। साकची फ्रूट मार्केट के पीछे स्थित शौचालय की स्थिति बेहद...