जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- डिमना रोड स्थित पलंग मार्केट के पास लगातार छिनतई की घटनाएं हो रही हैं। नशेड़ियों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। 24 नवम्बर को तड़के 4.10 बजे दो अलग-अलग छिनतई की घटनाओं ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटनाओं में अखबार वितरक उत्तम कुमार हलधर और उनके साथ मौजूद अरुण कुमार हलधर को निशाना बनाया गया। दोनों स्कूटी से अखबार बांटने जा रहे थे, तभी पैदल आए युवकों ने रास्ता रोककर छिनतई का प्रयास किया। अचानक हुए हमले से संभलते हुए उत्तम कुमार किसी तरह स्कूटी को मोड़कर भाग निकले, लेकिन भागते समय अपराधियों ने उनपर पथराव भी किया। इसमें वे बाल-बाल बच गए। इसी मार्ग पर एक दिन पहले बाइक से जा रहे एक युवक की पीछे बैठी पत्नी से भी छिनतई की कोशिश की गई थी। दंपती के विरोध करने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थान...