जमशेदपुर, मार्च 9 -- जमशेदपुर।साकची बाजार में चोरी करने के आरोप में दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है।उनसे पूछताछ की जा रही है। उन महिलाओं को ऑटो में महिला का बैग चुराने के आरोप में पकड़ा गया है। सीसीटीवी के आधार पर यह गिरफ्तारी की गयी है।चोरी सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा रोड नंबर 7 निवासी सपना कुमारी दास के साथ शनिवार देर शाम घटी। वह ऑटो में सवार होकर साकची आ रही थी। दो महिलायें उसी ऑटो में सवार थीं। सपना के पर्स में पांच हजार रुपए, पायल और आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज थे। वह भालूबासा से जब साकची पहुंची और सामान देने के लिए पर्स को निकाला तो पता चला कि रुपयों वाला बैग गायब है। उसके बाद वह सड़क पर आकर ऑटो का इंतजार करने लगी। इसी बीच वही ऑटो वाला मिल गया जिससे वह भालूबासा से साकची आई थी। ऑटो चालक को जानकारी दी तो ऑटो वाले ने कह...