जमशेदपुर, अक्टूबर 29 -- साकची थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का महज़ कुछ ही घंटों में पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चोरी गए चार मोबाइल बरामद किए हैं। इनमें एक मोबाइल रामगढ़ जिला के चितरपुर निवासी बहादुर अली का था। जानकारी के अनुसार, 25 अक्तूबर की रात बहादुर अली अपने निजी कार्य से साकची बाजार पहुंचे थे। बाजार में भीड़ के बीच उनका मोबाइल किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। फोन गायब होने का एहसास होते ही उन्होंने तत्काल साकची थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने शिकायत मिलते ही टीम का गठन कर जांच शुरू की। पुलिस ने तकनीकी निगरानी के साथ अपने गोपनीय सूत्रों को सक्रिय किया। जांच के दौरान मिले सुराग के आधार पर पुलिस की टीम ने पुरुलिया जिला के कांटाडीह निवासी दुर्गा सिंह को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ...