जमशेदपुर, अप्रैल 17 -- जमशेदपुर। श्री श्री बाल मंदिर सेवा समिति द्वारा 49वां रामनवमी महोत्सव झंडा चौक, साकची में मनाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है। समिति के सचिव सुमन अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष बड़े ही धूमधाम से रामनवमी महोत्सव मनाया जा रहा है। पूरे साकची बाजार को आकर्षक विद्युत सज्जा एवं बजरंगबली के पताकों से सजाया गया है। साकची झंडा चौक में भव्य दरबार (काल्पनिक राम मंदिर) भी राम भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बुधवार शाम को रामनवमी शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा साकची के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पूजा पंडाल में आकर समाप्त होगी। शोभायात्रा में हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन करने के लिये खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही इंदौर से आ रही राम दरबार, राधा कृष्ण, शिव पार्वती, सिंदूरी हनुमानजी की झांकी मुख्य ...