जमशेदपुर, फरवरी 27 -- जमशेदपुर।जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी की समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को समाहणालय सभागार में आयोजित की गई। डीडीसी अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी या प्रज्ञा केन्द्र), झारसेवा, विभिन्न प्रमाण पत्र, यूआईडी, भारतनेट, ई-हॉस्पिटल, झारनेट सहित अन्य विषयों व कार्यक्रमों की क्रमवार समीक्षा की गई। बैठक में साकची मंडल कारा में झारनेट के माध्यम से इंटरनेट कनेक्टिविटी की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया। पंचायत भवनों में भारत नेट की सुविधा को सुदृढ़ बनाने और उसके अधिकतम उपयोग हेतु बीएसएनएल के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया। विभिन्न सरकारी कार्यालयों में झारनेट की स्पीड में सुधार लाने के लिए झारनेट के इंजीनियर को निर्देश दिया गया।आम जनता ...