जमशेदपुर, जुलाई 5 -- साकची जेल चौक के पास हुई एक घटना का खुलासा 38 दिन बाद हुआ है। इसमें मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी अमित कुमार ने साकची थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि 26 मई को गौड़ बस्ती निवासी ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने उनपर जानलेवा हमला किया और गोली भी चलाई। पुलिस ने गंभीर धारा के साथ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित अमित कुमार के अनुसार, 26 मई को वह जेल चौक के पास मौजूद थे, तभी ज्ञान प्रकाश गुप्ता वहां आया और अचानक लोहे की रॉड व चापड़ से हमला कर दिया। इसमें अमित गंभीर रूप से घायल हो गए। उसने यह भी दावा किया कि हमलावर ने उसपर गोली भी चलाई। हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर सकी है कि गोली चली थी या नहीं। पुलिस घटनास्थल की दोबारा छानबीन कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, त...