जमशेदपुर, दिसम्बर 29 -- जमशेदपुर। संवाददाता सिख के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाशोत्सव को समर्पित 30 व 31 दिसंबर को साकची गुरुद्वारा मैदान में दो दिवसीय कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। साकची गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी व खालसा सेवा दल की ओर से आयोजित इस आयोजन से पहले सोमवार से दो दिवसीय अखंड पाठ का शुभारंभ हुआ। कीर्तन दरबार में प्रख्यात रागी जत्थों द्वारा शबद-कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा। इनमें भाई सरूप सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब, अमृतसर, बीबी जसप्रीत कौर पटियाला वाले, ज्ञानी जजबीर सिंह मुख्य ग्रंथी, तरनतारन और भाई नारायण सिंह हजूरी रागी साकची गुरुद्वारा साहिब अपने सबद कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। आयोजन के दोनों दिन सुबह-शाम गुरु का अटूट लंगर बरतेगा। खालसा सेवा दल के सक्रिय पदाधिकारी सन्नी सिंह बरियार और अ...