जमशेदपुर, जून 5 -- साकची गुरुद्वारा प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से बुधवार को निर्धारित समयानुसार दोपहर 2 से 3 बजे तक साकची गुरुद्वारा में बैठक की गई। इसके बाद उम्मीदवारों के बीच धार्मिक स्क्रूटनी परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान गुरुद्वारा के दलजीत सिंह ज्ञानी, प्रताप सिंह ज्ञानी, जय सिंह ज्ञानी, गुरमुख सिंह ज्ञानी और पलविंदर सिंह की उपस्थित रहे। सरदार हरविंदर सिंह मंटू, जोगिंदर सिंह जोगी, परमजीत सिंह काले, देवेंद्र सिंह मारवा, पूरन सिंह, जसवीर सिंह गांधी धार्मिक जांच के लिए कमेटी के पास हाजिर हुए। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रधान पद का चुनाव कराने के लिए बनाई गई पांच सदस्यीय टीम नरेंद्र पाल सिंह, अमरजीत सिंह भामरा, परविंदर सिंह सोहल, लखविंदर सिंह और सुरजीत...