जमशेदपुर, मई 19 -- साकची गुरुद्वारा साहिब में प्रधान पद के चुनाव को लेकर कार्यकारी प्रधान निशान सिंह ने रविवार को अपनी उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा की। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने संगत को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि सत्य और असत्य की इस लड़ाई में संगत का आशीर्वाद और प्यार उन्हें सेवा का अवसर जरूर दिलाएगा। साकची स्थित एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में निशान सिंह ने कहा कि तीन वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने गुरुघर की सेवा में कई अहम निर्णय लिए। हर क्षण संगत के हित में समर्पित रहे। उन्होंने ऐलान किया कि वे अपनी उपलब्धियों के आधार पर संगत के बीच जाकर चुनावी प्रचार शुरू करेंगे। मौके पर गुरुद्वारा साहिब के महासचिव परमजीत सिंह काले और कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह गांधी भी उपस्थित थे। काले ने कहा कि निशान सिंह ने सेवा और विका...