जमशेदपुर, जून 3 -- साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद के लिए सभी छह उम्मीदवारों ने बुधवार शाम अपने-अपने नामांकन पत्र सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) की पांच सदस्यीय चुनाव कमेटी को सौंप दिए। चुनाव कमेटी में नरेंद्र पाल सिंह, अमरजीत सिंह भामरा, परविंदर सिंह सोहल, लखविंदर सिंह और सुरजीत सिंह शामिल हैं। नामांकन भरने का समय शाम 5 से 7 बजे तक निर्धारित था, लेकिन सभी उम्मीदवारों ने 6 बजे तक ही अपने नामांकन पत्र जमा करा दिए। उम्मीदवारों में सरदार हरविंदर सिंह मंटू, जोगिंदर सिंह जोगी, परमजीत सिंह काले, देवेंद्र सिंह मारवा, पूरन सिंह और जसवंत सिंह गांधी शामिल हैं। इस दौरान साकची थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा भी मौके पर मौजूद थे। पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और किसी भी प्रकार का विरोध नहीं हुआ। 4 जून को धार्मिक जांच परीक्षा,...