जमशेदपुर, मई 4 -- साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में प्रधान पद के चुनाव होने हैं। हालांकि, अबतक चुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई है, लेकिन इसे लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सतबीर सिंह गोल्डू, जो पहले विपक्षी गुट में थे, अब पक्ष गुट से जुड़ गए हैं। इससे निशान सिंह खेमा और भी मजबूत हो गया है। दूसरी ओर, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से वोटर लिस्ट को अद्यतन करने का काम जारी है। एक-एक मतदाता से संपर्क कर सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी का नाम छूटे नहीं। साकची बाजार में घूम-घूमकर मतदाता सूची अपडेट की जा रही है। 18 वर्ष से ऊपर आयु के युवाओं का नाम भी सूची में दर्ज किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि अद्यतन वोटर लिस्ट 10 मई को साकची गुरुद्वारा साहिब के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की जाएगी। त्रुटि निवारण के लिए 20 मई तक का समय दिया जाएगा। 20 मई के बाद यदि किस...