जमशेदपुर, जून 22 -- - जमशेदपुर, संवाददाता साकची गुरुद्वारा प्रधान पद चुनाव के दौरान रविवार को जमकर हंगामा हो गया। दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच जमकर लात-घूसे चले। मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर कुर्सियां भी फेंकी गई। निशान सिंह और हरविंदर सिंह मंटू समर्थक मरने मारने पर उतारू थे। सीजीपीसी द्वारा गठित पांच सदस्यीय कमिटी नरेन्द्रपाल सिंह भाटिया, परविंदर सिंह सोहल, सुरजीत सिंह, लखविंदर सिंह और अमरजीत भामरा ने अरदास के बाद मतदान प्रक्रिया शुरु करवाई गई ठीक 10:35 बजे एक और प्रत्याशी जसबीर सिंह गांधी चुनाव समिति के पहुंचे और शिकायत करते हुए कहा कि उन्हें शुद्ध और पूर्ण मतदाता सूची अभी तक प्राप्त नहीं हुई है और उन्होंने अभी तक वोटर लिस्ट के लिए सहमति भी नहीं दी है तो किस लिहाज से चुनाव समिति मतदान करवा रही है। इस मुद्दे पर जसबीर सिंह गांधी और नि...