जमशेदपुर, अगस्त 18 -- गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, साकची के प्रधान सरदार निशान सिंह को रांची में आयोजित विशेष कीर्तन दरबार में सम्मानित किया गया। रविवार को गुरु नानक स्कूल, रांची की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वे टीम सहित पहुंचे थे। आयोजन समिति की ओर से उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मान प्रदान किया गया। विशेष कीर्तन दरबार में सिख क़ौम के दिग्गज कीर्तन गायकों ने हाजिरी लगाई। इनमें हजूरी रागी तख्त श्री सचखंड दरबार साहिब के भाई रविंदर सिंह, वीर रस के कीर्तनिये जोगिंदर सिंह रिआर और भाई तरनवीर सिंह रब्बी प्रमुख थे। उनके मधुर शब्द-कीर्तन ने संगत को भक्तिरस में डुबो दिया और संगत लगातार कीर्तन का आनंद उठाती रही। इसी दौरान स्कूल कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू ने सरदार निशान सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया...