जमशेदपुर, अक्टूबर 19 -- साकची के आमबगान स्थित सना कॉम्पलेक्स में संचालित होटल डोरेमोन में गोलमुरी की 12 वर्षीय दो किशोरियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने होटल संचालक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सोनारी निवासी तरुण शर्मा उर्फ गोलू, कदमा निवासी रौनक कुमार दास, चतरा निवासी करण कुमार राणा और होटल संचालक कैलाश मिश्रा शामिल हैं। पुलिस ने होटल में छापेमारी कर कमरे से आपत्तिजनक सामान के अलावा रजिस्टर भी जब्त किया है। जानकारी के अनुसार, दोनों नाबालिग लड़कियां पड़ोसी हैं और 16 अक्तूबर से ही लापता थीं। परिजनों ने लापता होने की शिकायत गोलमुरी थाने में उसी दिन दर्ज कराई थीं। हालांकि दूसरे दिन यानी 17 अक्तूबर को दोनों घर लौट आईं। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि उन्हें बहला-फुस...