जमशेदपुर, अगस्त 13 -- जमशेदपुर। स्वच्छ भारत मिशन और ओडीएफ मुक्त शहर के लक्ष्य पर सवाल उठाते हुए भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने साकची स्थित हाथी-घोड़ा मंदिर के पास बने सामुदायिक शौचालय को किराए पर देने का आरोप जेएनएसी नगर आयुक्त कृष्ण कुमार पर लगाया है। सिंह ने एक वीडियो साझा कर दावा किया कि शौचालय, जिसे जनता के उपयोग के लिए बनाया गया था, उसे मोटर मैकेनिक और पेंटर को किराए पर दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि शौचालय बंद होने के कारण एक आम व्यक्ति को मजबूरन नदी किनारे शौच करना पड़ा। विकास सिंह का आरोप है कि ऊपर का कमरा, जो शौचालय देखरेख कर्मी के लिए था, उसे भी मोटा किराया कमाने के लिए दिया गया है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के साथ धोखा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...