जमशेदपुर, अक्टूबर 31 -- डिमना में एमजीएम अस्पताल का ब्लड बैंक साकची के लाइसेंस पर ही चल रहा है। गुरुवार को ड्रग विभाग की जांच में यह सामने आया। इससे विभाग के अधिकारी गौरव कुमार ने आश्चर्य व्यक्त कर अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके मंधान को जल्द नया लाइसेंस बनाने या स्थान बदलवाने का सुझाव दिया। दूसरी ओर, रक्त संग्रह, परीक्षण प्रक्रिया, सुरक्षा उपकरण व कर्मचारियों की उपलब्धता जांचने के साथ रिकॉर्ड की स्थिति जांची। एमजीएम ब्लड बैंक में शुक्रवार को भी जांच जारी रहने की उम्मीद है। बुधवार को केंद्रीय टीम ने ब्लड बैंक में रक्त संग्रह, वितरण और बर्बाद होने के रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने का आदेश दिया था, ताकि राज्य व केंद्रीय स्तर पर देखा जा सके। इधर, एमजीएम के उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी और ड्रग विभाग के गौरव कुमार ने नेताजी सुभाष मेडिकल कालेज सह अस्पताल में भी ...