जमशेदपुर, नवम्बर 27 -- जमशेदपुर। साकची और बिष्टूपुर में एक दिन पहले जमशेदपुर अक्षेस ने फुटपाथ पर जहां से अतिक्रमण हटाया था, बुधवार को वहां फिर से दुकानें सज गई थीं। इसके बाद लोगों में इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई। हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही जेएनएसी की टीम पहुंची और उन्हें वहां से हटाने का प्रयास किया। इसे लेकर काफी देर तक हंगामे की स्थिति रही। बाद में फिर से अतिक्रमण हटाया गया। बिष्टूपुर में भी कुछ इसी तरह की स्थिति रही। लोगों का कहना था कि अतिक्रमण हटाने के बाद कुछ दिनों तक वहां निगरानी करने की जरूरत है। लोगों का कहना है कि शहर में फुटपाथ पर ठेलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन इसकी रोकथाम की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...