जमशेदपुर, अप्रैल 13 -- टाटा स्टील यूआईएसएल ने शुक्रवार को टिनप्लेट और साकची में दो नए 33/6.6 केवी पावर के सब स्टेशनों का उद्घाटन किया। दोनों सबस्टेशनों का उद्घाटन टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी और टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर टाटा स्टील यूआईएसएल के पावर सर्विस डिवीजन के वरीय महाप्रबंधक विजय प्रकाश सिंह, टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड सर्विसेज श्रमिक यूनियन के रघुनाथ पांडेय, टाउन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रमुख वरुण बजाज, इलेक्ट्रिकल टी एंड डी प्रमुख हरिंदर वर्मा सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे। इन क्षेत्रों को होगा लाभ टिनप्लेट सबस्टेशन, जमशेदपुर के पूर्वी हिस्से को बिजली आपूर्ति करेगा। इसमें एग्रिको, भुइयांडीह, बारीडीह, सिदगोड़ा, भालूबासा, सीतारामडेरा, गाढ़ाबासा, टुइलाड...