जमशेदपुर, नवम्बर 25 -- जमशेदपुर। साकची आंगनबाड़ी में छोटे बच्चों के बीच स्वेटर वितरण किया गया। इस दौरान छोटे-छोटे 30 से 35 बच्चों को दो-दो स्वेटर बांटे गए। आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका मुन्नी देवी एवं पूजा गुप्ता एवं छोटे बच्चों की माताएं और अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में रॉकी सिंह ने छोटे बच्चों को समझाया कि ठंड में बचना है, ताकि आप बीमार न पड़ें और आपके माता-पिता परेशान न हों। माताओं से भी निवेदन किया गया कि वे इस ठंड में अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें और बच्चों को ठंड में स्वेटर-टोपी जरूर पहनाकर बाहर भेजें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...