नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने शुक्रवार को खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम जापान की दिग्गज साओरी योशिदा के नाम पर रखा है। साक्षी मलिक ने बताया कि उनकी बेटी का नाम योशिदा है। जापान की साओरी ने 1998 से इस खेल में अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने एथेंस, बीजिंग और लंदन ओलंपिक में 55 किग्रा वर्ग में तीन स्वर्ण पदक जीते। रियो में भी वह गोल्ड मेडल जीतने के काफी करीब पहुंच गईं थी लेकिन फाइनल में उन्हें 53 किग्रा वर्ग में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। जापान की दिग्गज योशिदा भारत में हैं और वह कर्नाटक के इंस्पायर इंस्टीट्यूट में कोचिंग कैंप के लिए मौजूद हैं। साक्षी मलिक ने साओरी योशिदा के साथ बातचीत की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। साक्षी ने कहा, ''आपको भारत में देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। आप भ...