रुडकी, सितम्बर 26 -- भाजपा सांसद नरेश बंसल ने शुक्रवार को साउथ सिविल लाइंस के फेज वन में स्थित सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि जिले की अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सांसद निधि से चार करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। जल्द ही अन्य प्रस्तावों पर भी कार्य शुरू होगा। सांसद ने व्यापारियों को जीएसटी के नए स्लैब के संबंध में जागरूक भी किया। इस अवसर गन्ना परिषद के उपाध्यक्ष श्यामवीर सैनी, पार्षद नवनीत शर्मा, डीसीबी के पूर्व निदेशक प्रमोद चौधरी, पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक, ऋषिपाल बालियान, रोमा सैनी, मास्टर सतेंद्र, विनोद त्यागी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...