कानपुर, फरवरी 14 -- कानपुर। साउथ सिटी में शुक्रवार को भीषण पानी का संकट हो गया। लाखों की आबादी वाले इस क्षेत्र में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मच गई। फिलहाल मेट्रो ने काम शुरू कर दिया है। शनिवार शाम तक काम पूरा होने की उम्मीद है। तब तक गुजैनी वॉटर वर्क्स से 27 एमएलडी की पानी सप्लाई बंद रहेगी। पानी न आने से लोगों को सबमर्सिबल और लाइन लगाकर पानी भरने पर मजबूर होना पड़ा। मेट्रो कॉरिडोर-2 सीएसए से बर्रा आठ तक चल रहे निर्माण कार्य में बर्रा सात मेट्रो स्टेशन व शास्त्री चौक मेट्रो स्टेशन के अंतर्गत 600 एमएम व्यास की पाइप लाइन आ रही है। इसे डायवर्ट कर मेन लाइन से जोड़ने का काम मेट्रो ने शुक्रवार से शुरू करा दिया हैं, इसलिए गुजैनी वॉटर वर्क्स से होने वाली 27 एमएलडी पानी की सप्लाई शुक्रवार शाम को ठप रही। लोगों ने आसपास के घरों व हैंडपंप से पानी भरकर...