सहारनपुर, जून 22 -- दिल्ली रोड स्थित साउथ सिटी में कॉलोनीवासियों ने प्रदर्शन किया। कॉलोनीवासियों ने आरोप लगाया कि नियमों के विरुद्ध आवासीय कॉलोनी में पेट्रोल पंप बनाया जा रहा है। जिससे वहां रहने वाले लोगों की सुरक्षा को बड़ा खतरा हो सकता है। दरअसल कॉलोनी से चंद कदम की दूरी पर ही लगाए गए ट्रेड फेयर में सिलेंडर फटने से आग लग गई थी। जिससे क्षेत्रवासी काफी घबराएं हुए हैं। साउथ सिटी की गिनती शहर के सबसे पॉश कॉलोनी में होती है। कॉलोनी के गेट नंबर दो के आखिरी प्लॉट में निर्माण कार्य चल रहा है। कॉलोनीवासियों ने बताया कि कॉलोनी के एक प्लॉट में स्कूल का नक्शा पास किया गया था। वहां अब पेट्रोल पंप बनाने की तैयारी की जा रही है। जिससे उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि वो किसी कीमत पर कॉलोनी में पेट्रोल पंप नहीं बनने देंगे। प्रदर...