बरेली, अगस्त 1 -- जंक्शन नार्थ और साउथ रेलवे कॉलोनी में जर्जर क्वार्टर तोड़ने का काम शुरू हो गया है। 125 क्वार्टर तोड़े जाने हैं, इनमें बाहरी लोग समेत काफी वेंडर भी रहने लगे थे। अब इन्हें तोड़ा जा रहा है। साउथ रेलवे कॉलोनी से होकर ही नाथ कॉरिडोर तपेश्वरनाथ मंदिर के लिए निकाला जाएगा। नाथनगरी को काशी और अयोध्या की तर्ज पर धार्मिक पर्यटन से जोड़ा जाएगा। नाथ कॉरिडोर बरेली के सात नाथ मंदिरों को विशेष पहचान देगा। नाथ कॉरिडोर को बनाने में 231 करोड़ की लागत आएगी। सुभाषनगर के तपेश्वरनाथ मंदिर तक नाथ कॉरिडोर बनाने की जगह नहीं है इसलिए साउथ रेलवे कॉलोनी होकर निकाला जाएगा। जमीन का प्रशासनिक स्तर पर निरीक्षण भी किया जा चुका है, इसमें कुछ रेलवे की ली जाएगी। इसी के चलते साउथ रेलवे कॉलोनी में जर्जर क्वार्टरों को तोड़ने का काम चल रहा है। हालांकि अभी कुछ क...