रांची, जनवरी 20 -- रांची, संवाददाता। साउथ रेलवे कॉलोनी रांची स्थित प्राचीन एवं आस्था के प्रमुख केंद्र श्रीश्री मां काली मंदिर और शिव मंदिर परिसर में निर्माणाधीन शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ। विधायक सीपी सिंह ने विधायक कोष से प्रस्तावित शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास कर मंदिर विकास की दिशा में पहल की। शिलान्यास कार्यक्रम धार्मिक विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष रामकुमार सिंह,उज्जवल आनंद, अनीश कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...