रांची, अक्टूबर 1 -- रांची। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, साउथ रेलवे कॉलोनी में महाष्टमी पर मंगलवार को मां दुर्गा की आराधना और पूजा-अर्चना की गई। इस पूजा पंडाल में महाष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। यहां राजस्थानी थीम पर बना पंडाल स्थानीय भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र है। पारंपरिक हवेलियों, झरोखों, रंग-बिरंगे चित्रों और राजस्थानी संस्कृति की झलक इस पंडाल में देखने मिली। इस पूजा में संजीव कुमार सिंह, रमेश प्रसाद शर्मा तथा स्वरूप राय समेत अन्य कमेटी के लोग योगदान दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...