जमशेदपुर, जुलाई 4 -- टाटानगर स्टेशन पर गुरुवार सुबह आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के शौचालय से नाबालिग अचेत मिली। इससे स्टेशन ड्यूटी रेलकर्मियों और आरपीएफ-जीआरपी की सक्रियता बढ़ गई। आरपीएफ जवानों ने नाबालिग को कोच से उतारा। अस्पताल से डॉक्टर बुलाकर जांच कराई गई। इसके बाद नाबालिग को जीआरपी के माध्यम इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया। इधर, एमजीएम में इलाज से नाबालिग को होश आ गया, लेकिन वह विक्षिप्त की तरह व्यवहार कर रही है। जीआरपी की महिला सिपाही अस्पताल में नाबालिग के साथ है। दूसरी ओर, जीआरपी व आरपीएफ उसकी शिनाख्त में जुटी है। टाटानगर के आसपास झारखंड-पश्चिम बंगाल स्थित स्टेशनों की रेल पुलिस से भी संपर्क कर रही है। हालांकि, नाबलिग कहां ट्रेन पर चढ़ी और कैसे अचेत हुई, यह जांच का विषय है। स्वस्थ होने पर जीआरपी उसका मेडिकल जां...