पटना, जुलाई 13 -- पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साउथ बिहार एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला का उचक्कों ने शनिवार की रात पर्स गायब कर दिया। वह दुर्ग से पटना आ रही थी। पीड़िता सीमा सिंह गर्दनीबाग रोड नंबर 16 में स्थित विष्णु प्लाजा अपार्टमेंट की निवासी है। इसको लेकर उन्होंने ट्रेन में स्कॉट कर रहे रेल पुलिस के पास इसकी शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि वह ट्रेन के वातानुकूलित कोच ए-वन में दुर्ग से पटना के लिए यात्रा कर रही थी। वह ट्रेन में रात्रि का खाना खाकर सो गई थी। जब वह बाथरूम जाने के लिए उठी उनका पर्स गायब था। जिसमें पर्स में 16 हजार नकद, एक चांदी का सिक्का, आधार कार्ड सहित अन्य सामान थे। उन्होंने रेल पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी, लेकिन रेल पुलिस उनका पर्स बरामद नहीं कर सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...