चक्रधरपुर, अक्टूबर 7 -- चक्रधरपुर। राउरकेला रेलवे स्टेशन पर साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक राजेन्द्र नगर से दुर्ग जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बोगी में एक व्यक्ति के बेहोश होकर पड़े होने की सूचना राउरकेला जीआरपी को मिली। जीआरपी ने उसे तुरंत ट्रेन से उतार कर इलाज के लिए आरजीएच में भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जीआरपी के मुताबिक शव की शिनाख्त नहीं हुई है और मृतक के पास से पर्ची मिला है, जिससे ऐसा लग रहा है कि वह राउरकेला के चिकटमाटी इलाके का हो सकता है और वह झारखंड सत्संग करने के लिए गया था, जहां से लौटने के दौरान हृदयघात से उसकी मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...