कानपुर, दिसम्बर 22 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। यूनाइटेड चैम्पियंस लीग में खेले गए मुकाबले में साउथ फीनिक्स एकादश ने यूपीएल रेंजर्स एकादश को छह विकेट से पराजित किया। राम लखन भट्ट डिग्री कॉलेज मैदान में खेले गए मुकाबले में रेंजर्स एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में नौ विकेट पर 200 रन बनाए। टीम की ओर से अभय ने सर्वाधिक 49 रन और पुलकित ने 33 रन बनाए। गेंदबाजी में फीनिक्स के चंद्र भाल सिंह ने चार ओवर में 16 रन देकर चार खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। जवाब में खेलने उतरी फीनिक्स एकादश ने सहज धवन के 57 रन की नाबाद पारी की बदौलत मैच में आसान जीत दर्ज की। अमर पांडेय ने भी 28 गेंद में 47 रन की तूफानी पारी खेली। गौरव ने 36 रन बनाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...