रांची, जुलाई 23 -- बुंडू, संवाददाता। बुंडू स्थित साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल में बुधवार को अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि सुरक्षा जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक और अन्य सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी भलेरियन खलखो, प्रधान अग्निक चालक विनोद कुमार और अग्निक चालक रहमत अंसारी ने विद्यालय परिसर में आग लगने की स्थिति में किए जाने वाले त्वरित उपायों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आपात स्थिति में सुरक्षित बचाव, आग बुझाने के प्राथमिक तरीके, और अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग की व्यवहारिक जानकारी दी। इस दौरान छात्रों को फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग करना सिखाया गया। विभाग के कर्मियों द्वारा किए गए प्रायोगिक प्रदर्शन ने विद्यार्थियों को आपदा ...