रांची, नवम्बर 26 -- बुंडू, संवाददाता। पंच परगना के प्रतिष्ठित विद्यालय साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल, बुंडू में बुधवार को वार्षिक खेल समारोह का उद्घाटन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी हरभजन सिंह, विशिष्ट अतिथि स्पोर्ट्स आइकॉन ज्ञान सिंह, खेल विशेषज्ञ अब्बास जी और पंच परगना के खेल आइकॉन सजल कुंडू शामिल हुए। छात्रा दीपिका और उनकी टीम ने स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया। मार्च पास्ट, लैंप लाइटिंग और ऑथ सेरेमनी के बाद खेलों शुरू हुआ। पहले दिन कबड्डी, रिले रेस और सेक रेस के मुकाबले हुए। मुख्य अतिथि हरभजन सिंह कहा कि खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है और यह करियर बनाने का विकल्प भी देता है। विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी ने बताया कि महोत्सव 26 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगा, इसमें कबड्डी, खो-खो, वॉलीवाल, क्रिकेट, जेवलिन थ्...