रांची, नवम्बर 14 -- बुंडू, प्रतिनिधि। पंच परगना के प्रतिष्ठित विद्यालय साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। विद्यालय की सचिव अर्चना जैन और प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों ने फैंसी ड्रेस और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जबकि शिक्षकों ने नृत्य प्रस्तुत किया। प्रीति और तपन सरदार के नृत्य ने विशेष सजीवता भरी। रैंप वॉक, कविता और गायन में भी शिक्षकों ने भाग लिया। प्राचार्य ने इस बेहतरीन आयोजन का श्रेय समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...