धनबाद, फरवरी 2 -- अशोक निषादअलकडीहा। लोदना क्षेत्र के जीनागोरा आउटसोर्सिंग का विस्तार को लेकर प्रबंधन ने सक्रियता तेज कर दी है। परियोजना का ओबी साउथ तीसरा वर्कशॉप के समीप डंप किया जा रहा है। जिससे साउथ तीसरा सब स्टेशन, वर्कशॉप, मैगजीन घर के पास स्थित कुआं के अलावा करीब 300 घर विस्थापन की चपेट में आ गए हैं। प्रभावित लोग इसका विरोध भी शुरू कर दिए हैं। बताते हैं कि साउथ तीसरा वर्कशॉप के समीप ओबी डंप किए जाने से वर्कशॉप और सब स्टेशन को सबसे पहले खतरा है। इसके बाद समीप के करीब 60 घर प्रभावित हो रहे हैं। जो परियोजना से काफी सटे हुए हैं। करीब 100 मीटर की दूरी पर 250 से अधिक घर हैं। उनको भी शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। बताते हैं कि ओबी डंपिंग से कुआं का अस्तित्व खत्म हो चुका है। प्रबंधन सब स्टेशन और वर्कशॉप को गोल्डन पहाड़ी और बंद नॉर्थ तीसरा ...