कानपुर, नवम्बर 24 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। लंबे समय से लंबित विवेचनाएं पुलिस आयुक्त के विशेष अभियान में महज 24 घंटे में पूरी हो गईं। साउथ जोन में सबसे अधिक 92 विवेचनाएं निस्तारित की गईं। इसमें 63 में चार्जशीट जबकि 29 में अंतिम रिपोर्ट लगाई गई है। अन्य जोन में भी इसी तरह से विवेचनाओं को निस्तारित किया गया। पुलिस आयुक्त रघुबीरलाल प्रत्येक रविवार को विशेष अभियान चलाकर अलग-अलग विषयों पर थाना प्रभारियों को काम पर लगाते हैं। इसी कड़ी में बीते रविवार को लंबित विवेचनाएं पूरा करने का अभियान चलाया गया। पुलिस आयुक्त का आदेश मिलते ही सभी 52 थानेदार हरकत में आ गए और थानों में विवेचना निस्तारण शुरू हो गया। हेड कांस्टेबल व कांस्टेबलों की सहायता से गवाहों के बयान कराए गए। 24 घंटे के इस विशेष अभियान में कानपुर कमिश्नरेट में कुल 222 विवेचनाओं का सफलताप...