कुशीनगर, अप्रैल 12 -- कुशीनगर। कुशीनगर के वीर अब्दुल हमीद नगर पिपरहिया निवासी कर्नल वसीम को साउथ जोन के थल सेना भर्ती अधिकारी बनाया गया है। भर्ती अधिकारी बनने पर परिवार में खुशी का माहौल है। वीर अब्दुल हमीद नगर टोला पिपरहिया निवासी कर्नल वसीम ने बताया कि इससे पहले उनकी पोस्टिंग जून 2020 में पूर्वी लद्दाख में थी। भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। उस समय में दो साल तक गलवान घाटी में सुरक्षा के लिए तैनात थे। आम तौर पर एक जवान या अधिकारी को गलावान घाटी में ऑक्सीजन कम होने के कारण दो वर्ष की अवधि तक ही तैनात किया जाता है। कर्नल ने बताया कि देश सेवा के लिए एक साल से अधिक भारत-चीन की सीमा पर तैनात किया गया था, बाद में राजस्थान के नसीराबाद में कमांडिंग ऑफिसर बनाया गया। वहां काबिलियत को देखते हुए उन्हें साउथ जोन के थल सेना का भर्ती अधिक...