कानपुर, फरवरी 17 -- कानपुर। आशीष बाजपेई के आलराउंड खेल की बदौलत साउथ जिमखाना ने आदर्श क्लब को तीन विकेट से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। साउथ मैदान पर खेले गए मैच में आदर्श क्लब ने 20 ओवर में 145 रन बनाए। टीम की ओर से शौर्य शर्मा ने 31 रन, देवेश तिवारी ने 27 रन बनाए। गेंदबाजी में आशीष बाजपेई ने तीन, शैलेंद्र शुक्ला, ध्रुव शुक्ला व सार्थक त्रिपाठी ने दो-दो विकेट लिया। जवाब में साउथ जिमखाना टीम ने 6 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से अभिनव यादव ने 39 रन, आशीष बाजपेई ने 26 रन बनाए। आयोजन सचिव विकास सिंह ने बताया कि आशीष बाजपेई को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इससे पहले प्रथम आनंद राव पाटिल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर हरा पत्ता कप का शुभारंभ साउथ मैदान पर मुख्य अतिथि केसीए के अध्यक्ष एसएन सिंह ने किया। इस ...