कानपुर, फरवरी 21 -- कानपुर। सुपीरियर स्प्रीरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से प्रथम आनंदराव पाटिल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर हरा पत्ता कप में शुक्रवार को सेमीफाइनल मैच खेला गया। इसमें डायमंड क्लब ने साउथ जिमखाना को 59 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। किदवई नगर स्थित साउथ मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में डायमंड क्लब ने 35 ओवर में नौ विकेट पर 169 रन बनाए। टीम की ओर से एकलव्य कटियार ने 50 रन बनाए। गेंदबाजी में शैलेंद्र शुक्ला ने तीन, सार्थक त्रिपाठी ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में खेलने उतरी साउथ जिमखाना की पूरी टीम 28.5 ओवर में 110 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से ध्रुव शुक्ला ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। गेंदबाजी में एकलव्य कटियार व देवांश ने तीन-तीन व आदित्य सिंह ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। एकलव्य कटियार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्क...